विवाद के बाद झुकी फेसबुक, री-स्टोर किया किसान एकता मोर्चा का फेसबुक पेज

टैकतंत्र

टैक डैस्क: फेसबुक ने किसान एकता मोर्चा नाम से चल रहे फेसबुक पेज को इन-एक्टिव कर दिया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर काफी बवाल हुआ है। फेसबुक पर ही लोगों ने किसानों का विरोधी होने का आरोप लगा दिया था। अब करीब 24 घंटे के बाद फेसबुक ने किसान एकता मोर्चा के फेसबुक पेज को री-स्टोर कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि किसान एकता मोर्चा फेसबुक पेज सिर्फ 5 दिन पुराना ही है और इतने दिनों में ही पेज के फॉलोअर्स की संख्या 181,845 के पार हो चुकी है।

रविवार देर शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही थी जिसे कि इस फेसबुक पेज पर  लाइव किया जा रहा था, लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा की आईटी टीम ने पाया कि उनका फेसबुक पेज निष्क्रिय हो गया है।

इस मुद्दे को लेकर फेसबुक के ग्रुप इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सेल के चीफ बलजीत सिंह ने कहा कि, “किसान एकता मोर्चा पेज को पॉलिसी के उल्लंघन के कारण हटाया गया था।”

support सहयोग करें

प्रजातंत्र एक राष्ट्रवादी न्यूज पोर्टल है। वामपंथी और देश विरोधी मीडिया के पास फंड की कोई कमी नहीं है। इन ताकतों से लड़ने के लिए अपनी क्षमता अनुसार हमारा सहयोग करें।

Tagged

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *