सैमसंग भारत लाने वाली है नई एयरड्रैसर मशीन, कपड़े हैंगर पर टांगते ही अपने आप हो जाएंगे साफ

टैकतंत्र

टैक डेस्क: सैमसंग अपने स्मार्ट क्लोदिंग केयर सोल्यूशन एयरड्रैसर को भारत में जल्द लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके जरिए कंज्यूमर्स अपने घरों में बिना किसी मशक्कत के डेली कपड़ों को आसानी से साफ कर सकेंगे। कंपनी का कहना है कि एयरड्रैसर के इस्तेमाल से कपड़े बिना धोए भी रिफ्रेश और नए दिखेंगे। सैमसंग की यह नई मशीन गंदगी और जर्म्स को साफ करने के साथ ही कपड़ों को रिफ्रेश और सैनिटाइज़ भी करती है। इसे कंपनी ने सबसे पहले यूके में उपलब्ध किया है और अब कंपनी इसे भारत लाने वाली है। एयरड्रेसर की कीमत भारतीय रुपए के अनुसार करीब 1 लाख 98 हजार रुपए होगी। इसे 23 जनवरी को भारत में लॉन्च  किया जा सकता है।

फीचर्स की बात करें तो सैमसंग के इस एयरड्रैसर में जैट एयर सिस्टम लगा है, साथ ही इसमें तीन एयर हैंगर्स भी मिलते हैं। आफ जिन कपड़ों को साफ करना चाहते हैं। आप उन्हें हैंगर पर टांग सकते हैं। इसके बाद मशीन खुद-ब-खुद उसे साफ करके रिफ्रैश कर देगी। यह मशीन तेज हॉट स्टीम से कपड़ों की बदबू और छिपे जर्म्स का सफाया करती है। इसका फायदा उन यूज़र्स को होगा जो इस ड्राई-क्लीनिंग मशीन को घर के अंदर रखना चाहते हैं।  

support सहयोग करें

प्रजातंत्र एक राष्ट्रवादी न्यूज पोर्टल है। वामपंथी और देश विरोधी मीडिया के पास फंड की कोई कमी नहीं है। इन ताकतों से लड़ने के लिए अपनी क्षमता अनुसार हमारा सहयोग करें।

Tagged

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *