टैक डेस्क: सैमसंग ने घोषणा करते हुए कहा है कि कंपनी अपने नए Galaxy XCover 6 Pro स्मार्टफोन को जल्द बाजार में लॉन्च करेगी। इस फोन को खास तौर पर बिजनेस करने वाले लोगों के लिए लाया जाएगा। कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन की परफॉर्मेंस काफी बेहतर होगी और इसमें एंड-टू-एंड सिक्योरिटी मिलेगी। यह फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा।
वॉटर और डस्ट रजिस्टेंस के लिए इस फोन को IP68 की रेटिंग मिली हुई है। गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटैक्शन के अलावा इस पर एक ऐसी कोटिंग की गई है जिससे अगर इस पर पानी की बूंदे पड़ती हैं तब भी इस फोन की टच बिना किसी समस्या के काम करती रहेगी। इसमें टच सेंसटिविटी सैटिंग्स दी गई होगी यानी इन सैटिंग्स को बदल कर आप इसे दस्ताने पहने हुए भी इस्तेमाल कर पाएंगे।
इस फोन को इसी महीने से यूरोप, एशिया और मध्य पूर्व के चुनिंदा बाजारों में उपलब्ध किया जाएगा। माना जा रहा है कि यह फोन भारत में भी जल्द ही लाया जाएगा।