Miss Universe नहीं, ये बनना चाहती थी हरनाज संधू , देखें वीडियो

देश
Harnaj Sandhu

नेशनल डेस्कः भारत की एक्टर-मॉडल हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीत लिया है। हरनाज संधू ने वो उपलब्धि हासिल की है जिसका भारत 21 साल से इंतजार कर रहा था। 70वें मिस यूनिवर्स 2021 की यह प्रतियोगिता इजरायल के इलियट में आयोजित की गई थी।
21 साल की हरनाज संधू चंडीगढ़ की रहने वाली हैं। हरनाज से पहले लारा दत्ता ने वर्ष 2000 में मिस यूनिवर्स का क्राउन जीत कर देश का नाम रोशन किया था। हरनाज ने पैराग्वे और साउथ अफ्रीका की मॉडल्स को हराकर मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया है। खिताब जीतने के बाद हरनाज भावुक हो गईं, और उनकी आंखों से आंसू झलक गए। हरनाज हमेशा से चाहती थीं कि दुनिया भर में उनकी खूबसूरती के चर्च हों, और उन्होंने ये कर दिखाया। सिख परिवार से ताल्लुक रखने वाली हरनाज ने, मां और भाई को अपनी ताकत बताया है। देखें वीडियो

support सहयोग करें

प्रजातंत्र एक राष्ट्रवादी न्यूज पोर्टल है। वामपंथी और देश विरोधी मीडिया के पास फंड की कोई कमी नहीं है। इन ताकतों से लड़ने के लिए अपनी क्षमता अनुसार हमारा सहयोग करें।

Tagged

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *