टैक डेस्क: Ookla ने अपनी जून 2021 की रिपोर्ट जारी कर दी है। इसके मुताबिक भारत में मोबाइल इंटरनेट और ब्रॉडबैंड इंटरनेट की स्पीड में पिछले महीने इजाफा देखने को मिला है। जून 2021 में मोबाइल इंटरनेट की औसत स्पीड 17.84Mbps रही है जो कि मई में 15.34Mbps थी। मतलब एक महीने में भारत में मोबाइल इंटरनेट की स्पीड में 16.3 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। इसके अलावा भारत में ब्रॉडबैंड इंटरनेट की स्पीड में भी 4.53 फीसदी का इजाफा देखा गया है। जून में ब्रॉडबैंड की औसत स्पीड 58.17Mbps रही है जो कि मई में 55.65Mbps थी।
ग्लोबल इंटरनेट स्पीड की बात करें तो इसमें भी भारत की रैकिंग में काफी सुधार हुआ है। मोबाइल स्पीड को लेकर भारत 70वें पायदान पर और ब्रॉडबैंड स्पीड की रैंकिंग में 122वें नंबर पर आ गया है। पहले यह रेंकिंग क्रमशः 73 और 128 थीं।