टैक डेस्क: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत में Truecaller ने कोविड हॉस्पिटल डिक्शनरी लॉन्च कर दी है। इस डायरेक्टरी के माध्यम से भारतीय यूजर्स को कोविड अस्पताल के टेलीफोन नंबर और एड्रेस की जानकारी मिलेगी। आपको कोई अलग ऐप इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए डाउनलोड करने की भी जरूरत नहीं है। यूजर्स सीधे ही ट्रूकॉलर ऐप के मेन्यू में जाकर डायरेक्टरी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ट्रूकॉलर का कहना है कि कोविड डायरेक्टरी में देश भर के कई राज्यों के कोविड अस्पतालों के टेलीफोन नंबर और एड्रेस दिए गए हैं। हालांकि, इस डायरेक्टरी में यूजर्स को अस्पतालों में बेड की उपलब्धता के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिलेगी। ट्रूकॉलर इंडिया के MD रिशित झुनझुनवाला का कहना है कि इस सर्विस के जरिए आपको आसानी से कोविड अस्पतालों के फोन नंबर और एड्रेस की जानकारी मिलेगी। हम अभी इसकी डायरेक्टरी पर काम कर रहे हैं और इसमें जल्द ही अन्य कोविड अस्पतालों के नंबरों को भी शामिल किया जाएगा।