जनता की समस्याओं को निपटान के लिए अनिल विज सप्ताह में एक दिन लगाएंगे जनता दरबार

अम्बाला

अम्बाला डेस्कः प्रदेश की जनता की समस्याओं को सुनने और उनका निवारण करने के लिए गृहमंत्री अनिल विज जनता दरबार सप्ताह में एक बार लगाएंगे। मार्च से हर शनिवार को गृहमंत्री अनिल विज पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सुबह 10 बजे जनता की समस्याएं सुनेंगे। बता दें कि अभी वह पूरी तरह से स्वस्थ्य नहीं हैं। इसलिए उन्होंने हफ्ते में एक दिन जन समस्याएं सुनने के लिए दिन निश्चित किया है।

गौरतलब है कि गृह मंत्री अनिल विज ने वर्ष 2014 में मंत्री पद संभालते ही सर्किट हाउस में जिले के सभी अधिकारियों की एक मीटिंग की थी। उस दौरान उन्होंने सप्ताह में एक बार छावनी रेस्ट हाउस में खुला दरबार लगाने की घोषणा की थी जिसके बाद से हर सप्ताह मंत्री का खुला दरबार लगता था। इसमें हजारों की संख्या में फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचते थे। इसके अलावा पूरे प्रदेश से भी सैकड़ों की तादात में रोजाना मंत्री अनिल विज के अम्बाला छावनी निवास स्थान और चंडीगढ़ कार्यालय पर भी अपनी समस्याओं का निपटान करवाने के लिए पहुंचते थे। वर्तमान में भी प्रदेश के विभिन्न जिलों से सैकड़ों शिकायतकर्ताओं का मंत्री अनिल विज के निवास स्थान पर शिकायतें लेकर पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। लेकिन कोरोना की चपेट में आने के बाद से उनका स्वास्थ्य पूरी तरह से स्वस्थ नहीं है।

support सहयोग करें

प्रजातंत्र एक राष्ट्रवादी न्यूज पोर्टल है। वामपंथी और देश विरोधी मीडिया के पास फंड की कोई कमी नहीं है। इन ताकतों से लड़ने के लिए अपनी क्षमता अनुसार हमारा सहयोग करें।

Tagged

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *