अम्बाला डेस्कः अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भव्य निर्माण और इसमें जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए रविवार को तेपला के श्री नंदलाल गीता विद्या मंदिर(विहिप) में विश्व हिंदू परिषद, आरएसएस समेत 19 संगठनों की समन्वय बैठक हुई। बैठक में 200 से अधिक दायित्वान कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक का मकसद जिले के प्रत्येक हिंदू घर तक संपर्क करना और उनसे श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए सहयोग लेना है। इसके लिए 1 फरवरी से 27 फरवरी के बीच जिले में जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के माध्यम से हर घर से सहयोग के लिए आग्रह किया जाएगा।
विहिप के जिला अध्यक्ष समीर गुप्ता, आरएसएस के जिला कार्यवाह भुवनेश और कुटुंभ प्रबोधन के प्रांत कार्यकारिणी के सदस्य डॉ. सोमेश्वर ने बताया कि जिले में सभी संगठनों के कार्यकर्ता खंड़, नगर, गांव और बस्ती स्तर पर टोलियां बनाएंगे। ये टोलियां जिले के प्रत्येक हिंदू घर से संपर्क कर उनसे श्रीराम मंदिर के भव्य निर्माण के लिए सामार्थ्य अनुसार सहयोग का आग्रह करेंगी। हर टोली का अपना कार्य क्षेत्र तय होगा। डॉ. सोमेश्वर ने बताया कि केवल धन संग्रह करना राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास निधि समर्पण अभियान का उद्देश्य नहीं है। इसका मकसद श्रीराम मंदिर के निर्माण में हर भारतीय की भागीदारी सुनिश्चित करना है।
सहयोग के लिए तीन तरह के कुपन होंगे उपलब्ध
निधि समर्पण अभियान के लिए 10, 100 और 1000 रुपये के कुपन उपलब्ध होंगे। 2 हजार रुपये से ऊपर के लिए जनता को रशीद दी जाएगी। अगर किसी रामभक्त की अधिक सहयोग करने की इच्छा है तो वह ऐसा करने के लिए स्वतंत्र है। इस व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए इस कार्यक्रम में एंड्रायड एप की भी मदद ली जाएगी।
जय श्री राम जी वंदेमातरम भारत माता की जय