नेशनल डेस्कः केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को विश्व में अपनी तरह का पहला प्राकृतिक पेंट लॉन्च किया है। गाय के गोबर पर आधारित यह पेंट पूरी तरह से गंधहीन है। कई खुबियों से भरपूर यह पेंट काफी सस्ता भी है। पेंट को लांच करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि इस पेंट से किसानों की आय बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। पर्यावरण के अनुकूल इस पेंट को खादी प्राकृतिक पेंट नाम दिया गया है। इसे खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने विकसित किया है। यह पेंट एंटी-फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुणों से युक्त है।
कितनी है नए पेंट की कीमत
बड़ी-बड़ी कंपनियों की तुलना में यह पेंट काफी सस्ता और किफायती है। बड़ी कंपनयों द्वारा वसूली जाने वाली कीमतों की तुलना में आधे से भी कम हैं। इस परियोजना की परिकल्पना मार्च 2020 में केवीआईसी के अध्यक्ष ने की थी, और बाद में इसे केवीआईसी की एक इकाई के रूप में काम करने वाले कुमारप्पा राष्ट्रीय हस्तनिर्मित कागज़ संस्थान, जयपुर ने विकसित किया।
- खादी प्राकृतिक पेंट दो कैटेगरी में उपलब्ध है- डिस्टेंपर पेंट और प्लास्टिक इमल्शन पेंट।
- एक लीटर डिस्टेंपर पेंट की कीमत 120 रुपये होगी
- एक लीटर प्लास्टिक इमल्शन पेंट की कीमत 225 रुपये होगी
पेंट में हैं ये खुबियां
- पेंट कीमत किफायती है और इससे कोई गंध नहीं आती है।
- पेंट पूरी तरह पर्यावरण के अनुकूल है।
- पेंट सीसा, पारा, क्रोमियम, आर्सेनिक, कैडमियम और अन्य भारी धातुओं से पूरी तरह मुक्त है।
- खादी पेंट फंगसरोधी और जीवाणुरोधी गुणों के साथ है
- पेंट को भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा प्रमाणित किया गया है।
- पेंट दुनिया में अपनी तरह का पहला उत्पाद है जो गाय के गोबर पर आधारित है।
- ये पेंट सिर्फ 4 घंटे में सूख जाता है।
- घर के तापमान को नियंत्रित रखने में मदद करता है
स्थानीय रोजगार बढ़ाने में होगा मददगार
साथ ही यह पेंट स्थानीय स्तर पर निर्माण को बढ़ावा देगा और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के माध्यम से स्थायी स्थानीय रोजगार बढ़ाने में मदद करेगा। इस तकनीक से पर्यावरण के अनुकूल उत्पादों के निर्माण लिए कच्चे माल के रूप में गोबर की खपत बढ़ेगीऔर किसानों तथा गौशालाओं के लिए अतिरिक्त राजस्व के अवसर बढ़ेंगे। गाय के गोबर के उपयोग से पर्यावरण स्वच्छ होगा और नालियों के अवरुद्ध होने जैसी समस्या भी खत्म होगी।
इन लैब में हुआ पेंट का परीक्षण
खादी प्राकृतिक डिस्टेंपर और इमल्शन पेंट का परीक्षण देश की तीन प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रयोगशालाओ में किया गया है –
- राष्ट्रीय परीक्षण शाला (नेशनल टेस्ट हाउस), मुंबई
- श्री राम औद्योगिक अनुसंधान संस्थान (श्री राम इंस्टीट्यूट फॉर इंडस्ट्रियल रिसर्च), नई दिल्ली
- राष्ट्रीय परीक्षण शाला (नेशनल टेस्ट हाउस), ग़ाज़ियाबाद