अम्बाला डेस्कः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अंबाला छावनी ईकाई के तीनो मंडलो का संयुक्त प्रशिक्षण शिविर सोमवार को समपन्न हो गया। महेश नगर स्थित ग्रेस पैलेस में हुए इस कार्यक्रम का मंच का संचालन बीएस बिंद्रा, अनिल कौशल व रामबाबू यादव ने किया।
प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ दीपप्रज्वलन प्रदेश सह प्रवक्ता भारत भूषण जुयाल व मंडल प्रधान राजीव डिम्पल, किरण पाल चोहान, अजय पराशर ने किया।
मीडिया कोऑर्डिनेटर विजेंद्र चौहान ने बताया कि दूसरे दिन के शिविर को चार 4 सत्रो में विभाजित किया गया था। प्रथम सत्र के मुख्य वक्ता भारत भूषण ज्वाल ने भारत की वैचारिक मुख्यधारा और हमारी मुख्यधारा, द्वितीय सत्र के मुख्य वक्ता संजय शर्मा ने सुरक्षा सामर्थ्य के आत्मनिर्भर भारत का संकल्प, तृतीय सत्र के मुख्य वक्ता राजेश बतौरा ने भारत की उपलब्धियां चौथा सत्र के मुख्य वक्ता रमेश पाल नोहोनी ने हमारा विचार परिवार से विषयों पर अपने सारगर्भित वक्तव्य दिए।