About

नमस्कार,

Chanakya Media Enterprises (CME) एक उभरता हुआ मीडिया संस्थान है। Prajatantranews.co.in CME का ही ऑनलाइन न्यूज पोर्टल है। Prajatantra News की स्थापना वर्ष 2020 में हुई थी। यह एक अल्टरनेट हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म है। हमारा मकसद जनता की बात देशहित के साथ सामने रखना है। नेताओं के बजाए भारतहित से जुड़ी नीतिओं को केंद्र में रखना हमारा लक्ष्य है। देश और दुनिया की उन चुनिंदा खबरों को Prajatantranews.co.in पर प्राथमिकता दी जाती है, जो भारत और भारतीयों को अधिक प्रभावित करती हैं। इस प्लेटफॉर्म पर राजनीति, रक्षा, क्राइम इत्यादि के अलावा विकास से जुड़ी न्यूज को मुख्य केंद्र में रखा जाता है। दिनभर की नकारात्मक खबरों को बगल रखकर सकारात्मक खबरों को देशी भाषा में वीडियो और लिखित माध्यम से प्राथमिकता से सामने रखना है। इसके अलावा समाज में मेन स्ट्रीम मीडिया के साथ-साथ बड़े नामों के दोहरे चरित्र को भी जनता के सामने उजागर करना हमारी प्राथमिकता में है

हमारी यूएसपी

यहां ब्रेक्रिंग नहीं वेकिंग न्यूज मिलती है। हम हर खबर नहीं डालते लेकिन खबर की हर बात सामने रखते हैं। हमें अपनी फीडबैक दें ताकि हम खुद को और बेहतर बना सकें।