बंगालः बीजेपी को लेकर प्रशांत किशोर ने की ये भविष्यवाणी

देश

नेशनल डेस्कः पश्चिम बंगाल विधान चुनाव के मद्देनजर बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व लगातार सक्रिय। इस वजह से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के राजनीति सलहाकार और टीएमसी नेता प्रंशात किशोर ने बीजेपी पर ट्वीट कर निशाना साधाते हुए कहा कि अगर बीजेपी बंगाल विधान चुनाव में दहाई अंको के बराबर सीट ले आती है तो वे हमेशा के लिए ट्विटर को अलविदा कह देंगे। बता दें कि साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं।
प्रंशात किशोर अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं । सोमवार को भी उन्होंने ट्वीट करते लिखा कि अगर भाजपा बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी की दहाई अंक की सीट आती है , तो वह हमेशा के लिए ट्विटर को छोड़ देगे। उनके इस बयान के बाद दिल्ली से बंगाल तक सियासी खलबली मच गयी । किशोर यहीं तक नहीं रुके। उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि मीडिया का एक समूह बीजेपी के समर्थन का माहौल बनाने का प्रयास कर रहा हैं । इससे साफ हैं कि बीजेपी दहाई अंक के आकड़े के लिए संघर्ष कर रही हैं ।
उनके इस बयान के बाद भाजपा ने उनको आड़ो हाथों लिया हैं । प्रंशात किशोर के इस ट्वीट पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करते कहा कि भाजपा की बंगाल में सुनामी चल रही हैं , सरकार बनने के बाद इस देश को एक कुशल चुनावी रणनीतिकार खोना पड़ेगा .

support सहयोग करें

प्रजातंत्र एक राष्ट्रवादी न्यूज पोर्टल है। वामपंथी और देश विरोधी मीडिया के पास फंड की कोई कमी नहीं है। इन ताकतों से लड़ने के लिए अपनी क्षमता अनुसार हमारा सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *