बांग्लादेश ने दी 1971 के युद्ध अपराधियों को फांसी।

विदेश
Ali Ahsan Mohammad Mojaheed
अली हसन मोहम्मद
Salahuddin Quader Chowdhury
सलाउद्दीन कादर चौधरी

बांग्लादेश के दो शीर्ष नेताओ अली हसन मोहम्मद और सलाउद्दीन कादर चौधरी को ढाका सेंट्रल जेल में फांसी दे दी गई। ये दोनों 1971 के युद्ध अपराध के लिए दोषी थे। इनकी दया याचिका राष्ट्रपति अब्दुल हामिद ने ठुकरा दी थी।

इससे पहले 18 लोगो को 1971 के युद्ध अपराध के लिए सजा सुनाई जा चुकी है। सलाउद्दीन चौधरी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के नेता थे जो कि प्रमुख विपक्षी पार्टी है। जबकि अली हसन मोहम्मद कट्टरपंथी जमात-ए-इस्लामी के महासचिव थे। जमात-ए-इस्लामी ने 23 नवम्बर को पुरे देश में बंद का आह्वान किया है।

इन नेताओ की फांसी से पाकिस्तान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है “हम दुर्भाग्यपूर्ण फांसी पर गहरी चिंता और आक्रोश जताते हैं” इन फांसी से पाकिस्तान भी काफी बेचैन लग रहा है।

support सहयोग करें

प्रजातंत्र एक राष्ट्रवादी न्यूज पोर्टल है। वामपंथी और देश विरोधी मीडिया के पास फंड की कोई कमी नहीं है। इन ताकतों से लड़ने के लिए अपनी क्षमता अनुसार हमारा सहयोग करें।

Tagged

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *