टैक डेस्क: आईफोन 12 सीरीज़ को बिना चार्जर के लॉन्च किया गया था और उस समय बाकी की स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने एप्पल का मजाक उड़ाया था। अब खबर है कि शाओमी भी अपने नए Mi 11 को बिना चार्जर के ला सकती है। इस अपकमिंग फोन के रिटेल बॉक्स की एक फोटो लीक हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक शाओमी अपने इस फ्लैगशिप फोन को 28 दिसंबर को लॉन्च करने वाली है।
लीक हुई तस्वीर में आप आईफोन 12 का बॉक्स और शाओमी Mi 11 का बॉक्स एक साथ देख सकते हैं। आप खुद भी बॉक्स की मोटाई देखर अंदाजा लगा सकते हैं कि इस बॉक्स में कंपनी चार्जर देगी या नहीं।