अम्बाला डेस्कः आर्य गर्ल्स कॉलेज के रोटारैक्ट क्लब ने 20 से 26 मार्च तक विश्व गौरैया दिवस मनाया। इसके आयोजन में क्लब आध्यक्ष मोनिका कादियान, अल्का कुमारी (क्लब सचिव) और उनकी टीम ने विशेष भूमिका निभाई। साप्ताहिक हुए इस ऑनलाइन कार्यक्रम में करीब 232 छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान सभी ने अपनी-अपनी तस्वीरें साझा की। ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस मनाया जाता है।
इस कार्यक्रम में पक्षियों विशेषकर गौरैया के महत्व के बारे में बताया गया। साथ ही सामान्य जन किस तरह से उनके संरक्षण में मदद कर सकते हैं, इसकी भी चर्चा की गई। गर्मी के मौसम में पक्षियों को पानी की किल्लत बढ़ जाती है। इसलिए सभी से पक्षियों के लिए पानी और भोजन देने की व्यवस्था करने को कहा गया। यह कार्यक्रम मुख्य रूप से पारिस्थितिकी तंत्र में गौरैयों के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने और गौरैया के संरक्षण के संदेश को व्यक्त करने के लिए आयोजित किया गया था।