धर्म डेस्कः सनातन धर्म में श्राद्ध करने का विशेष महत्व है। कहा जाता है कि जो लोग अपने पितरों का श्राद्ध नहीं करते, उनके जीवन में अधिक कठिनाई रहती है। इस बार श्राद्ध पक्ष 21 सितंबर से 6 अक्टूबर तक है। श्राद्ध क्यों मनाते हैं, श्राद्ध का क्या अर्थ है, पितर कौन होते हैं, श्राद्ध न करने से जीवन में कौन सी हानियां होती हैं? अगर धन नहीं है तो श्राद्ध कैसे करें? इन सब सवालो का जवाब आपको इस वीडियो में मिल जाएगा।