टैक डेस्क: अगर आप टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन या अन्य होम अप्लायंसेस खरीदना चाहते हैं तो जल्दी ही इन्हें खरीद लें, क्योंकि नए साल से एलईडी टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और अन्य कुछ होम अप्लायंसेस की कीमतें बढ़ने वाली हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इनकी कीमतें 10 फीसदी तक बढ़ सकती हैं। माना जा रहा है कि कीमत बढ़ने की मुख्य वजह कॉपर, एल्यूमिनियम और स्टील की कीमतों में वृद्धि होना है। इसके अलावा दूसरी वजह समुद्री और हवाई माल भाड़े में भी बढ़ोत्तरी हो गई है जिस वजह से कीमतें बढ़ जाएंगी।
मैन्युफैक्चरर्स का कहना है कि ग्लोबल वेंडर्स से सप्लाई कम होने की वजह से टीवी पैनल्स की कीमतों में 200 फीसदी तक की वृद्धि होने वाली है। प्लास्टिक की कीमतें भी बढ़ने वाली हैं। रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी में पैनासोनिक के प्रोडक्ट की कीमतें छह से सात फीसदी तक बढ़ जाएंगी, वहीं एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के सभी उत्पाद सात से आठ फीसदी तक महंगे हो जाएंगे।