विहिप, बजरंग दल और हिंदी प्रचार समिति ने दी कल्याण सिंह को श्रृद्धांजली

अम्बाला

अम्बाला डेस्कः विश्व हिंदू परिषद (विहिप), बजरंग दल और हिंदी प्रचार-प्रसार समिति ने मिलकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के राज्यपाल रह चुके स्वर्गीय कल्याण सिंह की पुष्पाजंली सभा का आयोजन किया। यह सभा सिटी के सैक्टर-7 सामुदायिक भवन में आयोजित की गई। पुष्पांजली कार्यक्रम में अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल भी पहुंचे और उन्होंने भी स्वर्गीय कल्याण सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।

विहिप के जिला संगठन मंत्री विकास बिश्नोई ने बताया कि बाबू कल्याण सिंह के विषय में सुनना और पढ़ना ही श्रृद्धांजली नहीं है। बल्कि किसी भी पद या दायित्व पर रहते हुए प्रत्येक हिंदू अपने धर्म के प्रति निष्ठावान रहे, यही उनके प्रति सच्ची श्रृद्धांजली होगी। वहीं, विधायक असीम गोयल ने कहा कि वह भगवान राम के ऐसे भक्त थे जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन भगवान श्रीराम की जन्मभूमि मंदिर निर्माण में लगा दिया। किसी शायर ने कल्याण सिंह जैसे व्यक्तित्व के लिए दो पंक्तियां कहीं होगी कि ”है समय नदी की धार जिसमें सब बह जाया करते हैं, जीने को सब जी लेते हैं कुछ इतिहास बनाया करते हैं।”

बाबू कल्याण सिंह जब भी किसी विश्वविद्यालय के दिक्षांत समारोह में शिकरत करते तो उसमें उन्होंने अंग्रेजी परिधान की बजाए भारतीय परिधान को धारण करने को तवज्जो दी। वे असाधारण व्यक्तित्व के स्वामी थे और अपना खाना स्वयं बनाते थे।
इस अवसर पर विहिप, हिंदी प्रचार प्रसार समिति और बजरंग दल के अनेक पदाधिकारी मौजूद थे। इनमें अजब सिंह राणा, सतीश चावला, सचिव अजय कत्याल, उपाध्यक्ष मुकेश हैबट, प्रेमचंद अग्रवाल, सतीश कालड़ा, चमन अग्रवाल, अशोक भूटानी, अजय शर्मा, समीर गुप्ता, राजिन्द्र बंसल, राकेश गोयल, संजीव बंसल, महेश दत्त, मुकेश जिंदल, इंद्रजीत कक्कड़ आदि ने भी पुष्पांजली सभा में स्वर्गीय कल्याण सिंह को नमन करके श्रद्धांजली अर्पित की।

support सहयोग करें

प्रजातंत्र एक राष्ट्रवादी न्यूज पोर्टल है। वामपंथी और देश विरोधी मीडिया के पास फंड की कोई कमी नहीं है। इन ताकतों से लड़ने के लिए अपनी क्षमता अनुसार हमारा सहयोग करें।

Tagged

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *