अम्बाला डेस्कः विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की जिला ईकाई ने वीरवार को ऑनलाइन बैठक में अपने दो कार्यकर्ताओं को दायित्व से मुक्त करने की घोषणा की है। घोषणा के मुताबिक, जिला सामाजिक समरसता प्रमुख जगजीत चंडोक और अम्बाला शहर के नगर बजरंग दल संयोजक धर्मा वर्मा को तत्काल प्रभाव से दायित्व मुक्त कर दिया गया है। हालांकि ये विहिप के सामान्य कार्यकर्ता के रूप में संगठन को अपना सहयोग देते रहेंगे। साथ ही जिला ईकाई ने कार्यकर्ताओं के लिए कुछ निर्देश भी जारी किए हैं।
विहिप के जिला संगठन मंत्री विकास बिश्नोई ने बताया कि प्रांत अधिकारियों की तरफ से कुछ निर्देश मिले थे। इसी अनुसार हमने दो कार्यकर्ताओं को दायित्व से मुक्त कर दिया है। हालांकि अभी भी वे संगठन को मजबूत बनाए रखने के लिए काम कर सकते हैं। इसके साथ ही संगठन ने कार्यकर्ताओं के नाम कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। अब से जिला समिति को सूचित किए बिना कोई भी कार्यकर्ता लैटर हैड का इस्तेमाल नहीं करेगा। अगर कहीं पर शिकायत या ज्ञापन देना है तो जिला अध्यक्ष, जिला मंत्री और जिला संगठन मंत्री के हस्ताक्षर सहित अनुमति लेना अनिवार्य है। इसके अलावा विहिप जिला ईकाई के किसी भी आयाम में कार्यकर्ताओं को दायित्व देने से पहले जिला अध्यक्ष, जिला मंत्री और जिला संगठन मंत्री की अनुमति लेना अनिवार्य है अन्यथा वह दायित्व मान्य नहीं होगा।
ऑनलाइन बैठक में जिला संगठन मंत्री विकास बिश्नोई, जिला अध्यक्ष समीर गुप्ता, जिला मंत्री अजब सिंह राणा, उम्मेद सिंह राणा, शिशुपाल, भानू प्रताप सिंह, रमेश जोशी, सतनाम, नायब सिंह सैनी, धर्म वर्मा और राकेश राणा समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।