अम्बाला डेस्कः विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की जिला ईकाई की बुधवार को संगठन के स्थापना दिवस व जन्माष्टमी की तैयारी को लेकर कैंट में बैठक हुई। जिला अध्यक्ष समीर गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य वक्ता के तौर पर विहिप के हरियाणा प्रांत संगठन मंत्री प्रेमशंकर शामिल हुए। बता दें कि 29 अगस्त को विहिप का स्थापना दिवस है और अगले दिन जन्माष्टमी का पर्व है।
प्रेम शंकर ने बताया कि कोरोना के चलते इस बार हम बडे स्तर पर झाकी कार्यक्रम नहीं करेंगे। लेकिन समाज को विशेषकर हिंदुओं को एक जुट रहने का संदेश जिले के हर मंदिर से दिया जाएगा। वर्ष 1388 से पहले भारतीय समाज में जातियां नहीं थी। पहले मुस्लिम आंक्राताओं और बाद में अंग्रेजों ने हिंदू समाज को जातियों में बांट दिया था।
विहिप जिला मंत्री अजब सिंह राणा के आवास पर हुई इस बैठक में विकास बिश्नोई, ज्ञानचंद, डॉ. जय किशन शर्मा, रिश्भ, शिशुपाल, पारसमणि, रंजीत कुमार, मंयक मल्होत्रा, सुमित थपलियाल, राजेंद्र भारद्वाज समेत अन्य सदस्य शामिल हुए।