विहिप ने तुलसी पूजन दिवस मनाया, मौजूद रही बीजेपी मेयर प्रत्याशी वंदना शर्मा

सिटी हलचल
  • बीजेपी मेयर प्रत्याशी वंदना शर्मा भी रहीं मौजूद

अम्बाला डेस्कः विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने भारतीय संस्कृति सुरक्षा संघ के साध मिलकर शुक्रवार को सिटी के नीलकंठ मंदिर में तुलसी पूजन दिवस मनाया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता व विहिप के जिला संगठन मंत्री विकास बिश्नोई ने भारतीय संस्कृति में त्योहारों के महत्व को बताया। साथ ही पश्चिमी सभ्यता को छोड़कर भारतीय संस्कृति को घर-घऱ में अपनाने की अपील की। तुलसी पूजन के बाद बजरंग चालिसा का पाठ भी किया गया। इस दौरान बीजेपी की मेयर प्रत्याशी वंदना शर्मा भी उपस्थित रहीं।

बिश्नोई ने बताया कि 25 दिसंबर का दिन कई मायनों में खास है। क्योंकि इसी दिन महामना मदन मोहन मालवीय, पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई का जन्म दिन है। साथ महाराजा सूरजमल की पुण्यतिथि भी है। इसके अलावा सहादत सप्ताह भी मनाया गया। इसमें गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादे देश-धर्म पर बलिदान हो गए थे। इन कार्यक्रमों के दौरान विहिप के जिलाध्यक्ष समीर गुप्ता, विहिप जिला मंत्री अजब सिंह राणा, धर्म प्रसार प्रमुख आनंद प्रकाश धर्म वर्मा, संजीव, रंजीत, ज्ञान प्रकाश, सीमा राणा, कुलदीप इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Block Title

Highlights

support सहयोग करें

प्रजातंत्र एक राष्ट्रवादी न्यूज पोर्टल है। वामपंथी और देश विरोधी मीडिया के पास फंड की कोई कमी नहीं है। इन ताकतों से लड़ने के लिए अपनी क्षमता अनुसार हमारा सहयोग करें।

Tagged

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *