टैक डेस्क: अगर आप गूगल क्रोम ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके साथ जुड़ी हुई है। विंडोज़, मैक या लाइनेक्स प्लेटफोर्म के लिए उपलब्ध गूगल क्रोम के 88.0.4324.146 और इससे पुराने वर्जन्स में कुछ खामियां सामने आई हैं जिनके चलते यूजर्स को सलाह दी जाती है कि तुरंत इसे अपडेट कर लें। इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने एक चेतावनी जारी कर यूजर्स से पुराने क्रोम ब्राउज़र को अपडेट करने को कहा है। अडवाइजरी में बताया गया है कि गूगल क्रोम में मल्टीपल खामियां सामने आई हैं जिनका इस्तेमाल अटैकर टारगेटेड सिस्टम पर आर्बिटरी कोड एग्जिक्यूट करने के लिए कर सकते हैं।
अटैकर इस खामी का फायदा उठाकर आर्बिटरी कोड लागू कर सिस्टम के डेटा को देखने और इसे बदलने के अलावा इसे डिलीट भी कर सकते हैं, वहीं गूगल ने इस खामी को स्वीकार किया है और कहा है कि नए क्रोम वर्जन में 6 सेफ्टी फिक्स मौजूद हैं।