टैक डेस्क: गूगल मैप्स को बेहतर बनाने के लिए यूजर्स को जल्द ही इसे एडिट करने की भी सुविधा मिलने वाली है, यानी आप उन जगाहों को खुद गूगल मैप्स में सेव कर सकेंगे जिन्हें कि गूगल मैप्स शो नहीं करता है। रिपोर्ट के मुताबिक गूगल मैप्स में किसी भी जगह को रीनेम करने और गलत जानकारी को डिलीट करने का विकल्प जल्द ही यूजर्स को मिलने वाला है। गूगल के मुताबिक मैप्स का ड्राइंग टूल माइक्रोसॉफ्ट पेंट के जैसा ही काम करेगा और इसे अगले कुछ महीनों में 80 देशों के यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।
इस नए फीचर के शामिल होने के बाद आपको सिर्फ एक पिन ड्रॉप करनी होगी और उस सड़क का नाम लिखना होगा। इसके बाद आपके द्वारा दी गई जानकारी मैप्स में रिव्यू करने के बाद 7 दिनों के अंदर-अंदर शामिल कर दी जाएगी। इस नए फीचर का मकसद उन जगहों और सड़कों को भी गूगल मैप्स के साथ जोड़ना है जिनके बारें में अभी तक कोई जानता नहीं है।