नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश में एक बार फिर योगी सरकार बनने जा रही है। अपने विरोधियों को पछाड़ते हुए इस बार फिर बीजेपी ने यूपी में धमाकेदार जीत दर्ज करी है। लेकिन इस जीत के साथ ही योगी आदित्यनाथ ने चार रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिए हैं। आज हम आपको एक-एक करके इन चार रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं।
हालांकि योगी आदित्यनाथ पहले ही अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज करा चुके हैं। बता दें कि योगी आदित्यनाथ अपना कार्यकाल पूरा करने वाले तीसरे सीएम बन चुके हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा गठन के बाद से अब तक प्रांत ने करीब 70 वर्षों में 21 सीएम देखें हैं। लेकिन 21 सीएम में से केवल तीन ने ही अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा किया है। देखें वीडियों