Ubon ने लांच की नया वॉयरलैस ऑडियो बार, ये है कीमत

टैकतंत्र

टैक डेस्क: भारत में अपनी स्मार्टफोन एक्सैसरीज़ को लेकर मशहूर हुई कंपनी Ubon ने नई (TWS) GBT-22A ‘ऑडियो बार’ लॉन्च कर दी है। दरअसल यह एक वायरलेस स्पीकर है जिसे कंपनी साउंड बार बता रही है। इसकी कीमत 1,119 रुपये है। इसे देशभर के बड़े रिटेल स्टोर और ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। ग्राहक UBON GBT-22A ऑडियो बार को ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे।

ये हैं खास फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इस पोर्टेबल स्पीकर में मेमोरी कार्ड रीडर, इनबिल्ट यूएसबी पोर्ट, माइक्रोएसडी पोर्ट, टॉर्च और एफएम रेडियो दिया गया है। इसमें आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए म्यूजिक प्ले कर सकते हैं व FM मोड पर अपने फेवरेट FM स्टेशन को भी ट्यू इन कर सकते हैं। इसे 10 मीटर तक की रेंज में मौजूद डिवाइस के साथ ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट कर इस्तेमाल किया जा सकता है।

support सहयोग करें

प्रजातंत्र एक राष्ट्रवादी न्यूज पोर्टल है। वामपंथी और देश विरोधी मीडिया के पास फंड की कोई कमी नहीं है। इन ताकतों से लड़ने के लिए अपनी क्षमता अनुसार हमारा सहयोग करें।

Tagged

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *