टैक डेस्क: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर एक नए फीचर को अपनी एप्प में शामिल करने वाली है जिसके जरिए यूजर्स यूट्यूब की वीडियो को अपनी टाइमलाइन में देख सकेंगे। आसान शब्दों में कहें तो यूट्यूब वीडियो देखने के लिए यूजर को अलग एप्प पर रीडायरेक्ट होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ट्विटर का मानना है कि इस नए फीचर के आ जाने से यूजर्स को ट्विटर पर वीडियो देखने में काफी आसानी होगी। फिलहाल इस फीचर की टैस्टिंग अमेरिका, जापान, कनाडा और साऊदी अरब में की जा रही है।
ट्विटर ने पिछले हफ्ते भी एक नए फीचर को लाने की घोषणा की थी जिसके जरिए यूजर्स फुल साइज़ मीडिया फाइल्स को ट्विटर एप्प पर देख सकेंगे व उन्हें 4K इमेजिस को भी शेयर करने की सुविधा मिलेगी। इस फीचर को एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लैटफोर्म के लिए कंपनी जारी करेगी।