टैक डेस्क: ट्विटर इंडिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर (इंडिया एवं साउथ एशिया) महिमा कौल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ट्विटर इंडिया के मुताबिक परिवार और रिश्तेदारों को समय देने के लिए महिमा ने अपने पद से इस्तीफा दिया है, लेकिन हाल ही में सरकार के साथ हुए टकराव को भी महिमा के इस्तीफे से जोड़कर देखा जाने लगा है। पिछले सप्ताह ही सरकार ने ट्विटर से नियमों को तोड़ने को लेकर जवाब मांगा था और सप्ताह के अंत तक महिमा ने इस्तीफा दे दिया। जानकारी के लिए बता दें कि पिछले पांच साल से महिमा ट्विटर इंडिया के पॉलिसी डायरेक्टर के पद पर थीं। ट्विटर पब्लिक पॉलिसी उपाध्यक्ष मोनिक मेचे ने बताया है कि महिमा अभी मार्च तक पद की जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगी।
सवालों के घेरे में क्यों है महिमा?
पिछले सप्ताह ही भारत सरकार ने ट्विटर को 250 ऐसे अकाउंट्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया था जो किसान आंदोलन को लेकर भ्रामक जानकारी के साथ ही भड़काऊ ट्वीट कर रहे थे। ट्विटर ने इन्हें ब्लॉक तो किया लेकिन महज 24 घंटे के अंदर इनमें से कई अकाउंट्स एक्टिव हो गए। इसके बाद ट्विटर पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69 (ए) के उल्लंघन का आरोप लगा और सरकार ने नोटिस जारी किया और रविवार को महिमा ने इस्तीफा भी दे दिया है।