थॉमसन ने भारत में लॉन्च की एयर कूलर्स की नई रेंज, वॉशिंग मशीन को भी किया गया पेश

टैकतंत्र

टैक डेस्क: थॉमसन ने भारत में एयर कूलर्स की नई रेंज को लॉन्च कर दिया है। इस रेंज में कंपनी विंडो और डेजर्ट एयर कूलर लेकर आई है। बात अगर कीमत की करें तो विंडो कूलर (मॉडल नंबर CPW50) की कीमत 5,999 रुपए है, वहीं अन्य दो डेजर्ट एयर कूलर्स (मॉडल नंबर CPD70) और (CPD90) की कीमत 7,999 रुपए और 9499 रुपए रखी गई है।

कंपनी ने दावा किया है कि विंडो कूलर (CPW50) 30 फीट तक हवा को पहुंचा सकता है। इसे स्मार्ट कूल टेक्नोलॉजी और हनीकॉम्ब पैड्स के साथ लाया गया है। ग्राहकों को इसमें वॉटर लैवल इंडिकेटर भी मिलता है। इसमें फैन स्पीड कंट्रोल और स्विंग कंट्रोल जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं, वहीं डेजर्ट एयर कूलर (मॉडल नंबर CPD70 और CPD90) की बात करें तो ये हवा को 40 फीट तक हवा पहुंचा सकते हैं। कैस्टर व्हील्स के साथ लाए गए CPD70 मॉडल में 70 लीटर और CPD90 मॉडल में 90 लीटर तक पानी स्टोर करने की क्षमता मिलती है।

एयर कूलर्स के अलावा कंपनी ने 7 किलोग्राम की क्षमता वाली वॉशिंग मशीन को भी लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती कीमत 7,499 रुपए है। इसमें लगी मोटर 1400 rpm पर काम करती है। इसे वाइट, बलू और ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध किया जा रहा है।

support सहयोग करें

प्रजातंत्र एक राष्ट्रवादी न्यूज पोर्टल है। वामपंथी और देश विरोधी मीडिया के पास फंड की कोई कमी नहीं है। इन ताकतों से लड़ने के लिए अपनी क्षमता अनुसार हमारा सहयोग करें।

Tagged

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *