शंघाई में टैस्ला ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे बड़ा सुपरचार्जर स्टेशन

टैकतंत्र

टैक डेस्क: टैस्ला ने दुनिया के सबसे बड़े सुपरचार्जर स्टेशन को शंघाई में लॉन्च कर दिया है। इस बात की जानकारी चाइनीज माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Wiebo के जरिए कंपनी ने दी है। इस सुपरचार्जर स्टेशन में 72 स्टाल्स लगे हैं जोकि 150KW पावर पैदा करते हैं। शंघाई का सुपरचार्जर स्टेशन पूरी तरह से कवर भी किया गया है।

आपको बता दें कि शंघाई में लगाए गए ये स्टेशन कंपनी द्वारा पिछले महीने फ्रेस्नो काउंटी, कैलिफोर्निया में लगाए गए 56 स्टाल्स स्टेशन से काफी बड़ा है। कैलिफोर्निया के स्टाल्स 250KW V3 चार्जर्स से लैस किए गए हैं।

टैस्ला अब तक 20,000 मॉडल 3 EV को चीन में तैयार कर चुकी है जिनमें से कुछ की कंपनी ने चीन में बिक्री की है, वहीं अन्य को यूरोप और अन्य बाजारों में एक्सपोर्ट कर रही है।

support सहयोग करें

प्रजातंत्र एक राष्ट्रवादी न्यूज पोर्टल है। वामपंथी और देश विरोधी मीडिया के पास फंड की कोई कमी नहीं है। इन ताकतों से लड़ने के लिए अपनी क्षमता अनुसार हमारा सहयोग करें।

Tagged

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *