नेशनल डेस्कः पंजाब में रविवार को सनसनीखेज मामला सामने आया है। पंजाब के मशहूर पंजाबी सिंगर शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी है। हत्या से एक दिन पहले ही पंजाब सरकार ने मूसेवाला की सुरक्षा हटाई थी। देखें वीडियों
मूस वाले गांव का रहने वाला था सिद्धू
मूसेवाला का जन्म 17 जून 1993 को हुआ था। मूसेवाला मनसा जिले के मूस वाला गांव के रहने वाले थे। इनकी सोशल मीडिया पर लाखों फैन फॉलोइंग हैं। इनके पिता भोला सिंह भारतीय सेना से रिटायर्ड हैं । इसके अलावा इनकी मां चरन कौर मूस वाला गांव की सरपंच हैं। कॉलेज के दिनों में ही मूसेवाला ने संगीत सीखना शुरू कर दिया था। इसके बाद वह कनाडा चले गए थे। इंस्टाग्राम पर मूसेवाला की जबरदस्त फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है। इन्हें 7 मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।