अम्बाला डेस्कः कड़ासन मंडल (शहजादपुर) के मघ्घपुर गांव से बुधवार को भव्य श्रीराम मंदिर निधि समर्पण अभियान की शुरुआत की गई। अभियान गांव के महर्षि वाल्मीकि मंदिर से आशीर्वाद प्राप्त कर प्रारंभ किया गया। इसमें बच्चों ने भी हिस्सा लिया। अभियान की विशेष बात यह रही कि बच्चों ने भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी गुल्लक में जमा किए पैसों को निधि समर्पण के लिए दे दिया।
इस अभियान के सह-सयोंजक राहुल धीमान ने बताया कि अनिल गोन्दी, रविंद्र ,जसबीर सिंह , संदीप गोन्दी, विक्की और रोहित समेत अन्य लोगों ने हिस्सा लिया।