अम्बाला डेस्कः श्रीराम मंदिर निधि समर्पण संपर्क अभियान को लेकर कल कड़ासन मंडल (शहजादपूर) की बैठक हुई। इसमें कड़ासन मंडल में पड़ने वाले गांवों से संर्पक करने के लिए 13 टोलियों का गठन किया गया। एक टोली में कम से कम 5 लोग हैं। ये टोलियां कड़ासन मंडल के तहत आने वाले करीब 20 हजार लोगों से मंदिर निधि समर्पण अभियान में सहयोग के लिए संपर्क करेगी।
गौरतलब है कि अयोध्या में श्रीराम का भव्य मंदिर बनाने के लिए और इसमें जन भागिदारी को बढ़ाने के लिए 1 से 27 फरवरी तक जनसंपर्क अभियान चलाया जाना है। इसमें जनता से भव्य मंदिर के लिए सहयोग लिया जाएगा। इस बैठक में अभियान के शहजादपूर खंड सह-संयोजक राहुल धीमान, कड़ासन मंडल प्रमुख जसवीर सैनी, सह-मंडल प्रमुख कमल गोंदी, दीदार सिंह हांडी, सतीश रजौली, धीरज, रविंद्र, सुभाष समेत अन्य सदस्य शामिल हुए।
दलीप गढ़ में भी टोलियों का गठन हुआ पूरा
अम्बाला छावनी के दलीपगढ़ में टोलियों के गठन को लेकर बैठक हुई । इसमें जनसंपर्क के लिए 5 टोलियों का गठन हुआ। हर टोली में सदस्यों की संख्या 12 रहेगी। हर टोली का क्षेत्र निर्धारित रहेगा। टोली गठन की बैठक में अजब सिंह राणा, सुरजीत सिंह, क्रांति सिंह, अमर सिंह, प्रदीप, रणजीत कुमार, उमेद राणा, संजीव, रामनिवास, मोनू ठाकुर समेत अन्य लोग शामिल हुए।