अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को व्हाट्सएप्प के जरिए ऐसे भेजें नए साल की शुभकामनाएं

टैकतंत्र

टैक डेस्क:  नए साल के मौके पर ज्यादातर लोग टैक्स्ट मैसेज के जरिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं देते हैं, लेकिन आज हम आपको ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप व्हाट्सएप्प के जरिए स्टीकर्स के माध्यम से नए साल की शुभकामनाएं सेंड कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको कुछ जरूरी स्टैप्स को फॉलो करने की जरूरत होगी।

एंड्रॉयड फोन पर ऐसे इंपोर्ट करें WhatsApp स्टीकर्स

1.इसके लिए सबसे पहले किसी की भी चैट को ओपन करें और Stickers सेक्शन पर क्लिक कर दें।

2.अब आपको इमोजी आईकॉन पर क्लिक करने के बाद दाईं तरफ दिख रहे स्टिकर्स आईकॉन पर टैप करना है।

3.अब प्लस (+) ऑप्शन पर टैप करें। ऐसे में आपके सामने एक विंडो खुल जाएगी जहां आपको All Stickers और My Stickers का विकल्प शो होगा।

4.इसके बाद आपको All Stickers पर क्लिक कर Get More Stickers ऑप्शन पर टैप करना है।

5.अब आप सीधे ही गूगल प्ले स्टोर पर रिडायरेक्ट हो जाएंगे, जहां आपको Happy new year 2021 stickers सर्च करने होंगे।

6.इसके बाद एक लिस्ट ओपन होगी जहां से आपको स्टिकर्स डाउनलोड करने हैं।

7.ये स्टिकर आपको My Stickers विकल्प में दिखने लगेंगे। अब आप जिन लोगों को ये स्टिकर्स भेजना चाहते हैं उस WhatsApp चैट को ओपन करें और नीचे दिए गए इमोजी वाले ऑप्शन पर टैप कर दें। इसके बाद नीचे दाईं तरफ दिए गए तीसरे विकल्प (Stickers) पर टैप करें।

8.आपको यहां नए स्टिकर्स दिखने लगेंगे। आप यहां से दोस्तों और रिश्तेदारों को Happy new year वाले स्टिकर भेज सकते हैं।

एप्पल यूजर्स ऐसे कर सकते हैं स्टीकर्स का इस्तेमाल

एप्पल अपने iOS में थर्ड पार्टी स्टीकर डाउनलोड करके इंस्टाल करने की अनुमति नहीं देती है, हालांकि अगर आपके आईफोन पर कोई स्टीकर भेजेगा तो आप उन्हें सेव कर सकते हैं और इसे Add it to favourites कर दें। इसके बाद आप  स्टीकर सेक्शन में जाएं। अब Star आइकन पर टैप करें और जिसे जो भी स्टीकर भेजना है उसे भेज दें।

support सहयोग करें

प्रजातंत्र एक राष्ट्रवादी न्यूज पोर्टल है। वामपंथी और देश विरोधी मीडिया के पास फंड की कोई कमी नहीं है। इन ताकतों से लड़ने के लिए अपनी क्षमता अनुसार हमारा सहयोग करें।

Tagged

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *