सैमसंग ने की बड़ी घोषणा, आने वाले समय में भारत में तैयार किए जाएंगे सस्ते मोबाइल और स्मार्ट टीवी

टैकतंत्र

टैक डेस्क: दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने बड़ी घोषणा करते हुए बताया है कि आने वाले समय में डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भारत में शुरू किया जाएगा। इसकी कंस्ट्रक्शन का काम पूरा हो गया है। अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को कंपनी चीन से उत्तर प्रदेश के नोएडा में शिफ्ट कर रही है। सैमसंग का कहना है कि डिस्प्ले निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश में बेहतर इंडस्ट्रियल इन्वॉयरमेंट है और प्रदेश सरकार ने इन्वेस्टर्स फ्रेंडली पॉलिसी उपलब्ध कराने का वादा भी किया है। इस बात को लेकर Samsung के साउथवेस्ट एशिया के प्रेसिडेंट और सीईओ Ken Kang, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिल चुके हैं।

भारत में सैमसंग द्वारा डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगने से भारत और उत्तर प्रदेश को मैन्युफैक्चरिंग हब बनने में काफी मदद मिलेगी। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि सैमसंग की नोएडा फैक्ट्री मेक इन इंडिया प्रोग्राम का बेहतरीन उदाहरण होगी। इससे रोजगार हासिल करने में प्रदेश के युवाओं को बहुत मदद मिलेगी। उन्होंने सैमसंग कंपनी को डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने को लेकर हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया है।

support सहयोग करें

प्रजातंत्र एक राष्ट्रवादी न्यूज पोर्टल है। वामपंथी और देश विरोधी मीडिया के पास फंड की कोई कमी नहीं है। इन ताकतों से लड़ने के लिए अपनी क्षमता अनुसार हमारा सहयोग करें।

Tagged

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *