सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया कम कीमत में शानदार स्मार्टफोन

टैकतंत्र

टैक डेस्क: सैमसंग ने आखिरकार अपने लेटैस्ट स्मार्टफोन Galaxy F13 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन की खासियत है कि इसमें कंपनी ने बड़ी डिस्प्ले, 6,000mAh की बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है।

कीमत की बात की जाए तो सैमसंग के इस नए Galaxy F13 स्मार्टफोन के 4GB रैम और 64GB इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 11999 रुपये है, जबकि इसके 4GB रैम + 128GB इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12999 रुपये रखी गई है। इस फोन को तीन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध किया जाएगा। Galaxy F13 को आप आज यानी 29 जून से सैमसंग डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट और चुनिंदा रिटेल स्टोर के जरिए खरीद सकेंगे।

Samsung Galaxy F13 की चुनिंदा स्पेसिफिकेशंस

सैमसंग गैलेक्सी F13 में 6.6-इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है जोकि 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन Exynos 850 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 15W फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट भी मिलती है।

एक और खास बात यह है कि इसके रियर में जो ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है उसमें से मेन कैमरा 50-मेगापिक्सल का है ,वहीं दूसरा 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और तीसरा 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। इसके अलावा फोन में 8- मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलता है। इस फोन के कुछ खास फीचर्स में ऑटो डेटा स्विचिंग और एआई पावर मैनेजमेंट आदि फीचर्स शामिल हैं।

support सहयोग करें

प्रजातंत्र एक राष्ट्रवादी न्यूज पोर्टल है। वामपंथी और देश विरोधी मीडिया के पास फंड की कोई कमी नहीं है। इन ताकतों से लड़ने के लिए अपनी क्षमता अनुसार हमारा सहयोग करें।

Tagged

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *