अम्बाला डेस्कः साहा गांव में जल निकासी को लेकर सोमवार को 36 बिरादरी की पंचायत हुई। इसमें गांव-देहात के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। पंचायत में निर्णय लिया गया कि जल निकासी की समस्या के स्थायी समाधान के लिए एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात करेगा। बता दें कि साहा गांव, कालोनियों व बस स्टैंड पर जल निकासी की समस्या गंभीर रूप ले लेती है।
भगत सिंह विचार सेवा दल संस्था के प्रमुख व सामाजिक कार्यकर्ता कुंवरदीप लखीवाल के आह्वान पर ये पंचायत बुलाई गई थी। पंचायत का कहना है कि बरसात में साहा गांव में भारी मात्रा में पानी जमा हो जाता है। पिछले पंचायत अधिकारियों की तरफ से भी इसकी अनदेखी गई है। इसके प्रति भी ग्रामीणों में रोष देखने को मिला। हालांकि लखीवाल के प्रयासों को ग्रामीणों ने सराहा।