टैक डेस्क: रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने ‘हर सर्किल’ (Her Circle) डिजिटल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। नीता अंबानी ने इस मौक पर कहा कि जब एक महिला दूसरी महिला को सहारा देती है तो अविश्वसनीय चीजें होती हैं। मैं अपनी जिंदगी में मजबूत महिलाओं से घिरी रही हूं और उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा है। मैं 11 लड़कियों के परिवार में पली-बढ़ी, जहां मुझे खुद पर विश्वास करना सिखाया गया। मुझे खुशी है कि HerCircle.in 24×7 वैश्विक नेटवर्किंग प्लेटफोर्म है जोकि डिजिटल क्रांति एवं सबके सहयोग से सभी संस्कृतियों, समुदायों और देशों की महिलाओं के विचारों और पहल का स्वागत करेगा। इस मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से महिलाएं एक-दूसरे से जुड़ सकेंगी।
जानकारी के लिए बता दें कि इस प्लेटफोर्म पर लिविंग, वेलनेस, फाइनेंस, वर्क, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, कम्युनिटी सर्विस, ब्यूटी, फैशन और एंटरटेनमेंट आदि से जुड़े आर्टिकल आप पढ़ सकते हैं। स्किल्स को उम्दा बनाने और जॉब से संबंधित सेक्शन भी प्लेटफॉर्म पर होगा ताकि महिलाओं को नए प्रोफेशनल स्किल्स सीखने में मदद मिल सके।