नोएडा में माइक्रोसॉफ्ट ने शुरू किया अपना आलीशान ऑफिस, देखें तस्वीरें

टैकतंत्र

टैक डेस्क: टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने नोएडा में अपने नए आलीशान ऑफिस की शुरुआत कर दी है। इसे खास तौर पर इंजीनियरिंग और इनोवेशन के लिए कंपनी इस्तेमाल में लाएगी और यह इंडिया डेवलपमेंट सेंटर, एनसीआर (IDC NCR) के नाम से जाना जाएगा। आपको बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट का भारत में यह तीसरा फैसिलिटी सेंटर है। इससे पहले दो सेंटर बैंगलूरू और हैदराबाद में भी हैं।

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने बयान में कहा है कि नोएडा ऑफिस को बनाते समय कंपनी ने बिजली और पानी के संरक्षण का पूरा ख्याल रखा है। इसकी शुरुआत भारत में आईटी इंडस्ट्री के भविष्य को देखते हुए की गई है।

माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक इस नए ऑफिस में भारतीय टैलेंट को जगह दी जाएगी। इसका डिजाइन आगरा के ताजमहल से प्रेरित है। देखने में भी यह ऑफिस अंदर से काफी चमकदार है। ऑफिस के अंदर ताजमहल की एक बड़ी फोटो भी मौजूद है।

कंपनी के दावे के मुताबिक भारतीय इंजीनियर्स ने ही इस ऑफिस को डिजाइन किया है।

ऑफिस के गुंबद संगमरमर के हैं। इस ऑफिस में आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस और एंटरप्राइज सॉल्यूशन, क्लाउड व गेमिंग को लेकर काम होगा।

support सहयोग करें

प्रजातंत्र एक राष्ट्रवादी न्यूज पोर्टल है। वामपंथी और देश विरोधी मीडिया के पास फंड की कोई कमी नहीं है। इन ताकतों से लड़ने के लिए अपनी क्षमता अनुसार हमारा सहयोग करें।

Tagged

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *