- मीना अंग्रवाल के समर्थन में कांग्रेस ने उतारे अपने दिग्गज नेता
- अरोड़ा बोले- कांग्रेस ने देश में सबको बराबरी का हक दिया
अम्बाला डेस्कः कांग्रेस की मेयर पद की उम्मीदवार मीना अग्रवाल और पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार के लिए पार्टी ने अपने दिग्गज नेताओं को मैदान में उतार दिया है। इसी के चलते गुरुवार को पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा समेत कांग्रेस के चार-चार विधायक और कई पूर्व विधायक भी प्रचार के लिए अंबाला पहुंचे।
कांग्रेस के पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने बीजेपी और कांग्रेस से अलग होकर चुनाव लड़ रहे नेताओं पर जमकर हमला बोला। अरोड़ा ने कहा कि बीजेपी के लोग जनता के बीच वोट मांगने आएं तो उनसे छह साल में कराए कामों का हिसाब जरूर मांगे। कांग्रेस ने देश में सबको बराबरी का हक दिया। इस चुनाव से अंबाला की जनता आने वाली सरकार की नीव डालने का काम करते हुए कांग्रेस उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताने का काम करेगी।
कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी मीना अग्रवाल के समर्थन में नारायणगढ़ की विधायक शैली चौधरी, असंध के विधायक शमशेर सिंह गोगी, नूह के विधायक आफताब अहमद और साढौरा की विधायक रेणु बाला समेत सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
कांग्रेस में रहकर ही निर्मल और विनोद शर्मा ने कराया काम
अरोड़ा ने कहा कि कांग्रेस से अलग होकर अपनी पार्टी बनाकर चुनाव लड़ रहे निर्मल सिंह और विनोद शर्मा ने भी कांग्रेस से ही अंबाला का विकास करवाया था। इसलिए केवल कांग्रेस ही बीजेपी को हरियाणा से बाहर भगा सकती है, कोई निर्दलीय या फिर दूसरा दल ये काम नहीं कर सकता।