टैक डेस्क: आये दिन भारत में नए-नए 5जी स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं तो ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि इस समय वे 4जी और 5जी में से कौन सा स्मार्टफोन खरीदें। अगर नेटवर्क की बात करें तो 5जी फोन को ही बेहतर कहा जा सकता है, लेकिन अभी भारत में 5G नेटवर्क ही मौजूद नहीं है, तो 5G स्मार्टफोन को लेकर क्या करेंगे? भारत सरकार ने इस साल मार्च तक 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी का ऐलान किया है, लेकिन इसमें अभी लंबा वक्त लगने वाला है, क्योंकि 5G नेटवर्क के लिए जिस तरह के स्ट्रक्चर की जरूरत पड़ेगी, उसके लिए जरूरी निवेश इस मंदी के दौर में कहां से आएगा?
भारत में अधिकतर आबादी गांवों और छोटे शहरों में रहती है और उनके लिए अभी 4G से मिल सकने वाली स्पीड ही काफी है। जब देश में 5G नेटवर्क उपलब्ध हो जाएगा उसके बाद ही 5G स्मार्टफोन को खरीदना एक बेहतर विकल्प होगा, क्योंकि इनकी कीमत भी ज्यादा है और इन्हें खरीदने के लिए आपको पैसे भी अधिक खर्च करने पड़ेंगे। इसी लिए अभी 4जी नेटवर्क वाला बजट फोन खरीदना ही सही निर्णय है।