इंटरनेट स्पीड में भारत की गिरी रैंकिंग, जानें कितनी मिल रही आपको नेट स्पीड

टैकतंत्र

टैक डेस्क: भारत की रैंकिंग मोबाइल इंटरनेट स्पीड में गिर गई है। ऊकला की दिसंबर 2020 रिपोर्ट के मुताबिक भारत को मोबाइल इंटरनेट स्पीड में 129वां पायदान मिला है, जबकि ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में भारत 65वें नंबर पर अब पहुंच गया है। भारत में मोबाइल इंटरनेट की औसत डाउनलोडिंग स्पीड 4.4 फीसदी से कम होकर 12.91Mbps पर आ गई है जोकि नवंबर 2020 में 13.51Mbps थी।

अगर मोबाइल अपलोडिंग स्पीड की बात करें तो इसमें सुधार हुआ है और नवंबर के मुकाबले दिसंबर में मोबाइल अपलोडिंग स्पीड भारत में 1.4 फीसदी अधिक रही है। नवंबर में मोबाइल अपलोडिंग स्पीड 4.90Mbps थी जो कि दिसंबर में 4.90Mbps तक पहुंच गई। इंटरनेट स्पीड के मामले में इस बार कतर ने दक्षिण कोरिया और संयुक्त अरब अमीरात को पीछे छोड़ दिया है, वहीं इस बार थाईलैंड ने हॉन्गकॉन्ग और सिंगापुर को ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड के मामले में पीछे छोड़ा है।

अब बात करते हैं ब्रॉडबैंड स्पीड की। ब्रॉडबैंड स्पीड में भारत की रैंकिंग 65वें नंबर पर आ गई है। ब्रॉडबैंड इंटरनेट की औसत स्पीड भारत में 53.90Mbps है, वहीं औसत अपलोडिंग स्पीड 50.75Mbps रही है, जबकि पहले स्पीड 52.02Mbps और अपलोडिंग स्पीड 48.57Mbps थी। ऐसे में देखा जाए तो ब्रॉडबैंड स्पीड में इजाफा ही हुआ है। थाईलैंड ने इस बार ब्रॉडबैंड स्पीड में बाजी मारी है। दिसंबर 2020 में थाईलैंड में ब्रॉडबैंड की औसत डाउनलोडिंग स्पीड 308.35Mbps रही है जो कि नवंबर मे 260.86Mbps थी।

support सहयोग करें

प्रजातंत्र एक राष्ट्रवादी न्यूज पोर्टल है। वामपंथी और देश विरोधी मीडिया के पास फंड की कोई कमी नहीं है। इन ताकतों से लड़ने के लिए अपनी क्षमता अनुसार हमारा सहयोग करें।

Tagged

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *