नेशनल डेस्कः दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को The Kashmir Files Film पर टिप्पणी करना भारी पड़ता जा रहा है। लोग केजरीवाल को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल उन्होंने दिल्ली की विधानसभा में एक सवाल के जवाब में कश्मीर फाइल्स, विवेक अग्निहोत्री बीजेपी नेताओं में तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि जो लोग कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने की मांग रख रहे हैं। वो इसे यूट्यूब पर डाल दें। टैक्स फ्री करने की क्या जरूरत है। देखें वीडियों
जनता ने केजरीवाल को दिखाया आईना
केजरीवाल ने बीजेपी नेताओं पर तंज कसते हुए कहा था कि आप अच्छे नेता हैं, आप राजनीति में कुछ करने के लिए आए थे, कम से कम फिल्मों का प्रचार तो मत करों। लेकिन जनता ने केजरीवाल के पुराने ट्विट्स शेयर करने शुरू कर दिए। जिसमें वो फिल्मों को प्रमोट करते नजर आ रहे हैं। इस दोगले रवैये के चलते लोगों ने केजरीवाल और राखी बिंड़ला के मीम्स भी शेयर किए हैं।