अम्बाला डेस्कः श्रीराम मंदिर के भव्य निर्माण के लिए हरियाणा में 1 से 27 फरवरी तक समर्पण निधि अभियान जारी है। इसी कड़ी में कलाल माजरा गांव में टोली निधि समर्पण अभियान के लिए लोगों से संपर्क कर रही है। उसी दौरान एक सब्जी विक्रेता ने खंड पालक दिनेश को राम मंदिर निर्माण के लिए धन सहयोग देने की इच्छा जताई और उत्सुकतापूर्वक सहयोग दिया। वहीं, दूसरी ओर अम्बाला कैंट में सेवानिवृत्त एक दंपती ने 51 हजार रुपये का योगदान राममंदिर के लिए किया। कलाल माजरा अभियान में राहुल, सतीश, धीरज सैनी, उत्सव और कुनाल समेत कई लोग मौजूद थे।
बुजुर्ग दंपती ने दिए 51 हजार रुपए
कैंट के बुजुर्ग दंपती मोहनलाल व सुलोचना देवी गुप्ता ने अपनी पेंशन से 51000 की राशिनिधि समर्पण अभियान में जुटे अचलेश को दी। इस अभियान में उनके साथ हरितेश, कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता, सुभाष, राजेश चोपड़ा, तिलक, परितोष और पुष्पा मौजूद थीं।