टैक डेस्क: रिलायंस जियो ने यूजर्स को व्हाट्सएप के जरिए रिचार्ज करने की सुविधा दे दी है। जियो ने इस नई सर्विस का ऐलान करते हुए एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है। कंपनी का कहना है कि अब यूजर्स को व्हाट्सएप पर ही नई सिम, एमएनपी, जियो सिम के लिए सपोर्ट व जियो फाइबर और जियो मार्ट के लिए भी कस्टमर सपोर्ट की सुविधा मिलेगी।
सबसे खास बात यह है कि जियो का यह फीचर हिंदी के साथ अंग्रेजी में भी उपलब्ध है। ग्राहकों को रिचार्ज के लिए 7000770007 नंबर पर Hi लिखकर व्हाट्सएप पर सेंड करना होगा जिसके बाद पेमेंट करने के लिए यूपीआई, फोनपे, गूगल पे, अमेजन पे जैसे सभी तरह के विकल्प मिलेंगे।