टैक डेस्क: फेसबुक ने भारत समेत दुनियाभर के 170 देशों में इंस्टाग्राम के लाइट वर्जन को लॉन्च कर दिया है। इस एप्प को आप 2जी और 3जी फोन में आसानी से चला सकते हैं। इस एप्प का साइज़ सिर्फ 2MB का है और इसे सबसे पहले एंड्रॉयड फोन्स के लिए लाया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक बहुत से देशों में बड़ी आबादी के पास अभी भी वैसे स्मार्टफोन्स नहीं है, जिन पर हाई स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सके। इन्हीं यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम लाइट एप्प को लाया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि इंस्टाग्राम लाइट में लगभग सभी प्रमुख फीचर्स मौजूद हैं जिनका लोग इस्तेमाल करते हैं।