विदेश डेस्कः अक्टूबर के आखरी हफ्ते में ऐसी कई खबरें इंटरनेट पर चर्चा का केंद्र रही जिनका प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से भारत से संबंध हैं। सनातन धर्म को अब तक अछूत समझने वाले मुल्क अब इसके महत्व को समझने लगे हैं। अमेरिका हो इटली हो या इस्लामिक देश इंडोनेशिया भारतीय संस्कृति का प्रभाव बढ़ता जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ईकाई को उसके हिंदू विरासत माह समारोह मनाए जाने पर बधाई दी। बता दें कि विश्व हिंदू परिषद की अमेरिकी ईकाई और कनाडा के करीब 100 संगठनों का साझा मंच ने इस साल हिंदू विरासत माह सफलतापूर्वक मनाया। अब से अमेरिका में हर साल यह विरासत माह मनाया जाएगा। देखें वीडियो