अम्बाला डेस्कः जीएमएन कॉलेज के मेधावी विद्यार्थियों को अंबाला शहर के पंचायत भवन में विधायक असीम गोयल की अध्यक्षता में हुए प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों को प्रमाण पत्र, मेडल और स्मृति चिन्ह भेंट में दिए गए। इस बार केंद्र सरकार द्वारा सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया। इसी अवसर पर युवाओं को अलग-अलग स्तर प्राप्त उपलब्धियों की वजह से यह सम्मान दिया गया।
जीएमएन कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजपाल सिंह ने बताया कि कॉलेज के 16 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया । सम्मान समारोह में राजनीति विज्ञान विभाग के 8 जिनमें धनंजय , सोनम, जन्नत, शुभम, रोहित, मोहित, हरप्रीत और आरती रहे । खेलों में ऋतिक को भारत में जिमनास्टिक खेल में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। छात्र जितेंद्र को पूरे भारत में अंतर विश्वविद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर सम्मानित किया गया। इसी तरह छात्रा रबनूर को अलग-अलग विधाओं में चार स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मान प्राप्त हुआ। साथ ही अवनी , दीक्षा और दिव्यदीप जैसे उत्कृष्ट छात्राओं को भी सम्मान प्राप्त हुआ। इनमें एमए इंग्लिश में दिव्यदीप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और पुरस्कृत हुई। अवनी को राज्य स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर सम्मानित किया गया और दीक्षा को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान ऑनर्स में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर यह सम्मान मिला ।
इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और स्थानीय प्रशासन उपस्थित रहा। कॉलेज पहुंचने पर सभी सम्मानित छात्र व छात्राओं को कॉलेज प्राचार्य डॉ. राजपाल सिंह जी ने बधाई दी। कहा कि युवा का वास्तविक अर्थ युग को बदलने वाली वायु है। इस प्रतिभा सम्मान समारोह में डॉ. राकेश कुमार सभी विद्यार्थियों के साथ समन्वयक के रूप में उपस्थित रहे ।