प्रदेश में चौथी FSL लैब शुरू, आपराधिक जांच में आएगी तेजी

हरियाणा
FSL, फॉरेंसिक साइंस लैब

हरियाणा डेस्कः हरियाणा में प्रदेश की चौथी रीजनल फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) ने हिसार में शुरू हो गई है। हरियाणा में पहले से ही 3 एफएसएल लैब गुरुग्राम, रोहतक और पंचकुला में स्थापित हैं। नई लैब के शुरू होने से क्राइम पुलिस की जांच में तेजी आएगी।

नई लैब पर होगा 4 जिलों के सैंपल जांच का जिम्मा

हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि नई रीजनल एफएसएल ने 12 फरवरी से नारकोटिक, टोक्सिकोलॉजी और सेरोलॉजी डिविजन में विभिन्न आपराधिक मामलों से जुड़े सैंपल लेना शुरू कर दिया है। इस लैब पर केवल 4 जिलों हिसार, फतेहाबाद और सिरसा सहित पुलिस जिला हांसी के केसों की जांच का ही भार होगा। रीजनल लैब की स्थापना का उद्देश्य वैज्ञानिक तरीकों का उपयोग करके अधिक कुशल जांच प्रक्रिया सुनिश्चित करना है। लैब के शुरू होने से जांच में तेजी आएगी।

पहले जाते थे मधुबन

नई एफएसएल लैब से पहले उपरोक्त चारों जिलों के अपराध से जुड़े सैंपलों को मधुबन की एफएसएल लैब में भेजा जाता था। वहां, केस जमा करने और रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए ज्यादा समय और संसाधन लगते थे। इससे जांच रिर्पोट आने में देरी होती थी। अब रीजनल लैब स्थापित होने से जांच प्रक्रिया में तेज आएगी।

प्रदेश के इन जिलों में पहले से ही है लैब

प्रदेश में तीन रीजनल लैब गुरुग्राम के भोंडसी, रोहतक के सुनारिया और पंचकुला के मोगीनंद में पहले से ही संचालित हैं। इसके अतिरिक्त, मधुबन में मुख्य फॉरेंसिक साइंस लैब की सुविधा है।

support सहयोग करें

प्रजातंत्र एक राष्ट्रवादी न्यूज पोर्टल है। वामपंथी और देश विरोधी मीडिया के पास फंड की कोई कमी नहीं है। इन ताकतों से लड़ने के लिए अपनी क्षमता अनुसार हमारा सहयोग करें।

Tagged

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *