नेशनल डेस्कः नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने 1 जनवरी से फास्टैग को अनिवार्य कर दिया है। साथ ही NHAI ने फास्टैग को लेकर लोगों के सामने आ रही परेशानी का भी समाधान कर दिया है। NHAI ने मोबाइल ऐप My FasTag App में एक नया फीचर जोड़ दिया है। इससे वेे अपने फास्टैग खाते का बैलेंस आसानी से पता कर सकते हैं। इससे पहले उन्हें पता ही नहीं होता था कि उनके खाते में कितना बैलेंस है।
वाहन नंबर डालते ही पता चल जाएगा बैलेंस
My FASTag App के नए फीचर की खास बात यह है कि वाहन का नंबर जैसे ही डालेंगे बैलेंस का पता चल जाएगा। इससे फास्टैग इस्तेमाल करने वाले Toll Plaza Server पर टैग अपडेट नहीं होने पर भी फास्टैग का स्टेटस आसानी से पता लगा सकते हैं।
रिफ्रेश टाइस को घटाकर किया 3 मिनट
My FASTag App का नया फीचर इस्तेमाल कर्ता और टोल ऑपरेटर दोनों के लिए मददगार है। एनएचएआई ने ब्लैकलिस्टेड टैग के रिफ्रेश टाइम को 10 मिनट से घटाकर 3 मिनट का करने का निर्णय लिया है। इससे टोल कटने के 3 मिनट के भीतर ही एप में करंट स्टेटस अपडेट हो जाएगा।
3 कलर कोड से पता चल जाएगा बैलेंस
My FASTag App में कलर कोड के रूप में फास्टैग बैलेंस का पता लगाया जा सकेगा। हरा रंग का मतलब फास्टैग एक्टिव है और इसमें पर्याप्त राशि मौजूद है।ऑरेंज या नारंगी कलर कोड का मतलब फास्टैग में कम राशि है।वहीं, रेड यानी लाल रंग का होगा कि फास्टैग ब्लैकलिस्टेड है। इसमें भुगतान लायक राशि नहीं है।
40 हजार PoS के जरिए कर सकेंगे FASTag रिचार्ज, देश के 26 बैंकों से टाइप
अगर आपके फास्टैग में बैलेंस कम है तो टोल प्लाजा के पीओएस से तुरंत रिचार्ज कर सकते हैं। इसके लिए देश के 26 बैंकों के साथ साझेदारी की गई है। साथ ही देश के टोल प्लाजा पर 40 हजार से अधिक पीओएस मशीन की व्यवस्था की जा चुकी है। साथ ही पेटीएम, गूगल पे इत्यादी एप के माध्यम से भी फास्टैग को 24 घंटे में कभी भी रिजार्ज किया जा सकता है।
एक दिन में फास्टैग से रिकॉर्ड 50 लाख लेन-देन हुए
NHAI के अनुसार, 24 दिसंबर को एक दिन में फास्टैग से रिकॉर्ड 50 लाख लेन-देन हुआ। इससे करीब टोल टैक्स में 80 करोड़ रुपये जमा हुए। यह एक दिन में टोल टैक्स से जमा हुई सबसे बड़ी रकम है। बता दें कि देश में 2.20 करोड़ से अधिक की बिक्री हो चुकी है।