फर्जी खबरें शेयर करने वाले पेजों को लेकर अब फेसबुक देगी यूजर्स को अलर्ट

टैकतंत्र

टैक डेस्क: फर्जी खबरों पर लगाम लगाने के लिए फेसबुक ने अहम कदम उठाया है। फेसबुक ने अपने ब्लॉग में कहा है कि अगर आपने किसी पेज को लाइक किया हुआ है या फिर लाइक करने वाले हैं और उस पेज पर लगातार फर्जी खबरें शेयर हो रही हैं तो फेसबुक आपको अब एक पॉपअप नोटिफिकेशन शो करेगी। इस नोटिफिकेशन में repeatedly shared false information लिखा होगा। इसके बाद आपको दो विकल्प मिलेंगे जिनमें go back और follow page anyway शो होगा। इसके अलावा आपको एक learn more का भी विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कर आप पेज और फर्जी खबरों के बारे में विस्तार से जान सकेंगे।

फेसबुक ने कहा है कि अब वह ऐसे पेजों पर पेनल्टी लगाने जा रही है जो लगातार फर्जी पोस्ट और खबरें शेयर कर रहे हैं।

support सहयोग करें

प्रजातंत्र एक राष्ट्रवादी न्यूज पोर्टल है। वामपंथी और देश विरोधी मीडिया के पास फंड की कोई कमी नहीं है। इन ताकतों से लड़ने के लिए अपनी क्षमता अनुसार हमारा सहयोग करें।

Tagged

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *